गांधीजी के 150वीं जन्मशताब्दी पर आकर्षक कैलेन्डर
सत्य और अहिंसा के पुजारी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150वीं जन्मशताब्दी वर्ष पर गांधी भवन न्यास, ग्राम सेवा समिति और गांधी स्मृति एवं दर्शन समिति राजघाट , नई दिल्ली की ओर से एक कैलेन्डर का प्रकाशन संयुक्त रूप से किया गया है, जिसमें महात्मा गांधी के विचारों और उनके आदर्शों को विशेष स्थान दिया गया है। इस कैलेन्डर का लोकार्पण गांधी भवन न्यास परिसर में एकता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष रनसिंह परमार, गांधी भवन न्यासी सचिव नामदेव, पत्रकारों एवं युवाओं के हाथों हुआ। कैलेन्डर में वर्ष 2018 और 2019 की तिथियों के साथ-साथ युवाओं को प्रेरित करने वाले गांधीजी के संदेशों को भी अंकित किया गया हैं।
No comments:
Post a Comment