प्रदेश में 12 लाख मीट्रिक टन मूंग का उत्पादन, सरकार खरीद रही एक लाख,34 हजार बाकी किसान कहां जाए!
सरकार की बेरुखी से परेशान किसानरूबी सरकार
प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के अनुसार इस बार ग्रीष्मकालीन मूंग का 12 लाख मीट्रिक टन उत्पादन हुआ है। लेकिन केंद्र सरकार से प्रदेश को सिर्फ एक लाख, 34 हजार मीट्रिक टन खरीदी की ही अनुमति मिली है। मुख्यमंत्री स्वयं केंद्र से मूंग का कोटा बढ़ाने के लिए तीसरी बार मांग की है। लेकिन केंद्र सरकार है, कि विदेशों से दाल आयात करने का समझौता करती है, लेकिन अपने देश के किसानों से दाल खरीदने में होने दिक्कत हो रही है। अब सवाल यह है, कि एक लाख, 34 हजार मूंग के अलावा शेष बचे मूंग किसान कहां बेचने जाए, इसकी जवाबदारी आखिर किस सरकार की है। इधर बरसात शुरू होने से किसानों की हालत यह हो गई है, कि वे पानी और नमी से बचाने के लिए मूंग को तो घर के भीतर रखे हुए हैं और पूरा परिवार खुले में सोने को मजबूर है। हरदा और होशंगाबाद के गांवों में लगभग हर परिवार की यही कहानी है। उनके घर मूंग से अटा पड़ा है। मूंग एक ऐसी फसल है, जिसमें सबसे ज्यादा लागत लगती है। 6 हजार रुपए तो केवल प्रति एकड़ कटाई लग जाती है। इसके बाद पानी, मजदूर, दवाई, रखाई , जुताई की लागत जोड़ दिया जाये, तो सरकार की ओर से तय न्यूनतम समर्थन मूल्य 7 हजार, 200 केवल लागत ही है। किसानों का कहना है, कि प्रति एकड़ करीब 15 से 20 हजार की लागत आती है। किसान को तो उसके मेहनत का दाम भी नहीं मिलता।
वैसे भी केंद्र सरकार से मूंग खरीद की अनुमति देर से मिली। इसके बाद राज्य सरकार ने न्यूनतम समर्थन मूल्य पर मूंग खरीद के लिए 15 जून से किसानों का पंजीयन शुरू किया। प्रक्रिया इतनी धीमी गति से चली, कि किसानों को पंजीयन कराने में ही कई दिन लग गये।
हरदा-होशंगाबाद में करीब 81 हजार किसानों ने पंजीयन कराया ।
होशंगाबाद के किसान लीलाधर बताते हैं, कि हरदा-होशंगाबाद में करीब 3 लाख, 33 हजार किसान हैं। इनमें से मूंग के लिए करीब 81 हजार किसानों ने अपना पंजीयन करवाया। अब तक मात्र 35 फीसदी किसानों की ही मूंग न्यूनतम समर्थन मूल्य पर तुलाई हुई है।। एक तो सरकार ने मूंग खरीदी का निर्णय ही देर से लिया । ऊपर से पंजीयन इतनी धीमी गति से चली, कि बरसात का मौसम आ गया। अब किसानों को पानी और नमी से मूंग को बचाना मुश्किल हो रहा है। इस बीच पोर्टल भी बंद कर दिया गया। किसानों से कहा गया, कि केंद्र द्वारा तय किया गया कोटा पूरा हो गया है। अब बाकी किसान कहां जाएंगे मूंग बेचने। दूसरी तरफ जितने किसानों ने अपना पंजीयन करवाया था, अभी उनकी भी खरीदी नहीं हुई है। जिनके पास एसएमएस आ चुका है। उनकी भी तुलाई नहीं हो रही है। न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदी के लिए सरकार ने जो मानक बनाया है, उसके नाम पर किसानों को परेशान अलग किया जाता है। कुल मिलाकर किसानों के प्रति सरकारों की ऐसी बेरुखी समझ से परे है।
मुख्यमंत्री और कृषि मंत्री पर भरोसा किया
हरदा जिले का किसान बिंदेश गौर ने 10 एकड़ में मूंग बोया था। यह भूमि उसके पूरे परिवार का है, इसके कई हिस्सेदार हैं। 10 एकड़ में इस साल कुल 65 क्विंटल उत्पादन हुआ । बिंदेश ने पंजीयन कराया था। उसके पास एसएमएस भी आया, लेकिन सरकार ने रत्ती भर भी मूंग नहीं खरीदी । बिंदेश ने कहा, कि फिलहाल सारा मूंग घर पर रखा है। आंखों में आंसू और रुंधे गले से वह कहता है, कि इस मूंग का हम क्या करें। उसने कहा, कृषि मंत्री कमल पटेल इसी जिले से हैं। उन्होंने चीख-चीख कर आश्वासन दिया था, कि किसान परेशान न हो। ग्रीष्मकालीन सारा मूंग सरकार खरीदेगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी भरोसा दिया था, कि अन्नदाता का हित ही मेरे लिए सर्वोपरि है। किसान चिंतित न हों। उनकी उपज का उचित मूल्य दिलाने के लिए हम संकल्पित हैं। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा था, कि प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में भारत सरकार के सहयोग से ग्रीष्मकालीन मूंग की खरीदी समर्थन मूल्य पर की जायेगी। हमने तो उनकी बात पर भरोसा किया। परंतु अब वे कहीं दिखाई नहीं दे रहे हैं।
आज हालत यह हो गई, कि हमें मूंग को बरसात के पानी से बचाने के लिए बाहर सोना पड़ रहा है। मेहनत की फसल है, उसे बचाने के लिए हर दिन उसे उलटते-पलटते रहते है, जिससे उसमें घुन न लग जाये। मण्डी में बेचने जाये , तो व्यापारी लागत मूल्य भी नहीं दे रहे हैं। 7 हजार, 200 के बजाये। वे 4 हजार, 5 हजार या कभी-कभी 5 हजार, 500 रुपए प्रति क्विंटल देने को बमुश्किल तैयार होते हैं। इससे ऊपर व्यापारी देने को तैयार नहीं है। इससे तो हमारा लागत भी नहीं निकलेगा। हमारी तकलीफ यह है, कि हमने मुख्यमंत्री और मंत्री पर भरोसा कर अपनी क्षमता से मूंग का उत्पादन बढ़ाया। अब हम इसे बेच नहीं पा रहे हैं। अब बरसात शुरू हो चुका है। खरीफ की फसल बोने के लिए हमारे पास पैसा नहीं है। अब अगली फसल के लिए वह फिर से कर्जा लें और ब्याज चुकाते रहे । इसी में किसान मर जाये। किसानों की सुध लेने वाला कोई नहीं है।
जिन किसानों ने मूंग बोया ही नहीं , उनका पंजीयन कैसे हुआ
आज हालत यह हो गई, कि हमें मूंग को बरसात के पानी से बचाने के लिए बाहर सोना पड़ रहा है। मेहनत की फसल है, उसे बचाने के लिए हर दिन उसे उलटते-पलटते रहते है, जिससे उसमें घुन न लग जाये। मण्डी में बेचने जाये , तो व्यापारी लागत मूल्य भी नहीं दे रहे हैं। 7 हजार, 200 के बजाये। वे 4 हजार, 5 हजार या कभी-कभी 5 हजार, 500 रुपए प्रति क्विंटल देने को बमुश्किल तैयार होते हैं। इससे ऊपर व्यापारी देने को तैयार नहीं है। इससे तो हमारा लागत भी नहीं निकलेगा। हमारी तकलीफ यह है, कि हमने मुख्यमंत्री और मंत्री पर भरोसा कर अपनी क्षमता से मूंग का उत्पादन बढ़ाया। अब हम इसे बेच नहीं पा रहे हैं। अब बरसात शुरू हो चुका है। खरीफ की फसल बोने के लिए हमारे पास पैसा नहीं है। अब अगली फसल के लिए वह फिर से कर्जा लें और ब्याज चुकाते रहे । इसी में किसान मर जाये। किसानों की सुध लेने वाला कोई नहीं है।
जिन किसानों ने मूंग बोया ही नहीं , उनका पंजीयन कैसे हुआ
सीहोर जिले के किसान सुनील गौर का कहना है, कि मुख्यमंत्री का विधानसभा क्षेत्र होने के बावजूद यहां गड़बड़ी बहुत ज्यादा हुई। जिन किसानों ने मूंग बोया ही नहीं , फिर भी सर्वेयर से मिलकर अपना पंजीयन करवा लिया और इन्ही तथाकथित बड़े किसानों ने छोटे किसानों को प्रलोभन देकर , उन्हें भ्रमित कर उनकी मूंग औने-पौने खरीद कर, सरकार को बेच दी। इस तरह असली किसानों से पहले ही इन लोगों ने अपनी मूंग बेच दी। इनमें अधिकतर सत्ताधारी दल से जुड़े हुए किसान हैं। क्या सरकार भी सोई हुई थी! सरकार के पास साधन है, सेटेलाइट से निगरानी कर सकती थी। सरकार ने यह भी ध्यान नहीं दिया, कि पंजीयन किन किसानों का हो रहा है। इसलिए छोटे किसान अपना मूंग बेचने से रह गये।
उन्होंने कहा, इसके अलावा जब मौसम खुला था, तब ज्यादा किसानों की मूंग की खरीदी हो सकती थी। उस समय बहुत कम किसानों के पास एसएमएस भेजे गये । बाद में कोटा पूरा होने के नाम पर पोर्टल बंद कर दिया गया । इन्हीं बातों को लेकर किसानों के आक्रोश है। सर्वेयरों ने भी किसानों से बहुत मनमानी की। पैसे लेकर खराब मूंग को भी अच्छा कहकर खरीद लिया और अच्छी मूंग केा खराब कह दिया। यहां तक कि जिन किसानों के पास एसएमएस नहीं आया, उनकी भी खरीदी हो गई । जिन किसानों के पास एसएमएस आया, उनकी मूंग की तुलाई नहीं हुई। तुलाई हो गई, बिल नहीं बना। अभी तक भुगतान नहीं हुआ। प्रदेश में गजब का भ्रष्टाचार पनप रहा है।
बेटी की स्कूल की फीस नहीं दे पाये, तो ऑनलाइन क्लास बंद हो गया
बाबई तहसील के किसान केशव साहू बताते हैं, कि किस तरह कृषि में उपयोग होने वाली सामग्री जैसे- डीजल, खाद, पानी आदि के दाम आसमान छू रहा है । ऐसे में अगर समय पर हमारी उपज नहीं खरीदेगी, तो हमारे सामने कितनी बड़ी कठिनाई खड़ी होगी। मेरे पिता को कैंसर है। हम उनका इलाज नहीं करवा पा रहे हैं। बेटी की पढ़ाई की फीस जमा नहीं कर पाये तो ऑनलाइन क्लास बंद हो गया। घर की अन्य जरूरतें हैं। ऊपर से अगली फसल की तैयारी करनी है। यह सब कैसे होगा, जब मेरी मूंग की फसल मेरे घर में रखी हुई है । सरकार का लचीला रवैया तो किसानों की जान लेने पर उतारू है। आज माता और पत्नी की सोने जेवर को गिरवी रखकर धान की फसल को लगाना पड़ रहा है ।
दरअसल केंद्र सरकार ने 2021-22 के लिए मूंग के विदेशों से आयात का सालाना कोटा अधिसूचित कर यहां के किसानों की छाती पर मूंग दलने जैसा काम किया है। सरकार की इस प्रकार की नीति से जहां अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मूंग के दाम बढ़ जाते हैं, वहीं अपने देश में दाम गिरने लगते हैं। इससे किसानों का बहुत नुकसान होता है। पिछले साल भी सरकार की इस नीति से यहां के किसानों को बहुत घाटा हुआ था। इस बार भी वाणिज्य विभाग ने मूंग के आयात को अधिसूचित किया है।
किसान नेता शिवकुमार शर्मा कक्काजी ने कहा, केंद्र सरकार विदेशों से दाल आयात करने का अनुबंध करती है, परंतु अपने ही किसानों से दाल खरीदने से मुकरती है। यह संवेदनहीन सरकार है। किसान तो न्यूनतम समर्थन मूल्य की बात कर रहे हैं। अधिकतम तो वे मांग भी नहीं रहे हैं, लेकिन सरकार वह भी देने को तैयार नहीं है। सरकार चाहती है, कि किसान खेती करना बंद कर दे, ताकि वह सारी जमीन कारपोरेट के हाथों में चली जाए।
मूंग किसान मुश्किल
में: एमपी में 12 लाख मीट्रिक टन उत्पादन के मुकाबले
नाममात्र की ख़रीद
दिः 02 -08-2021
No comments:
Post a Comment