Wednesday, June 14, 2023

आखिर किसानों की जायज मांगों के आगे झुकी शिवराज सरकार

आखिर किसानों की जायज मांगों के आगे झुकी शिवराज सरकार रूबी सरकार जनवरी महीने से लगातार कैलारस-मुरैना जिले के किसान यहां के एक मात्र शक्कर कारखाने को बेचने से रोकने और इसे सुचारू रूप से चलाने को को लेकर आंदोलनरत थे। यह कारखाना राजमार्ग 552 पर स्थित है और इसका परिसर 300 बीघे में फैला है । मध्यप्रदेश सरकार इसे बेचने के क्रम में पहले पहले 8 फरवरी,22 को कारखाने की मशीन की नीलामी की। राज्य सरकार ने 2 करोड़, 78 लाख मूल्य तय किया था, जबकि मुंबई की एक बड़ी कंपनी ने इन्हीं मशीनों की 13 करोड़ रुपए की बोली लगाकर इसे अंतिम रूप दिया था। लेकिन किसानों के आंदोलन के चलते सरकार को इसे रोकना पड़ा । प्रदेश सरकार ने एक आदेश जारी कर इस पर अंतिम निर्णय लेने पर रोक लगा दी है। किसान नेता महेश दत्त पाराशर कहते हैं कि 50 वर्षों के लम्बे अनुभव के आधार पर कह सकता हूं कि यह शक्कर कारखाना सौ फीसदी सफलतापूर्वक चलेगा । किसान इसे जीत की पहली कड़ी मान रहे हैं। कभी डाकू ग्रस्त क्षेत्र चंबल घाटी सन्नाटा पसरा था। यहां से गुजरने से भी लोग डरते थे। 60 के दशक में भूदान आंदोलन के जनक बिनोवा भावे, जयप्रकाश नारायण और सुब्बाराव ने यहां डाकुओं के हृदय परिवर्तन करने का काम शुरू किया था। उन्हें सफलता मिली । बहुत सारे बागियों ने आत्मसमर्पण किया, जिसकी 50वीं वर्षगांठ मनाई जा रही है। डाकुओं के आत्मसमर्पण की यह घटना वर्ष 1971-72 की है। इसके बाद इस क्षेत्र में विकास और आजीविका के प्रयास शुरू हुए। इसी कड़ी में मुरैना जिले के जौरा तहसील से 20 किलोमीटर दूर दी मुरैना सहकारी शक्कर कारखाना लिमिटेड का पंजीयन वर्ष 1966 में हुआ और कारखाना 1971 में बनकर तैयार हुआ में। उस समय कारखाने के लिए भिंड, मुरैना और शिवपुर के 23 हजार किसानों के 240 सोसाइटी ने करीब 5 करोड़ रुपए दिए । इसके बाद 5 करोड़ ऋण और 5 करोड़ राज्य सरकार के सहयोग के रूप में दिए। कुल 15 करोड़ रुपए लागत से यह कारखाना शुरु हुआ। इसके बनने से इस क्षेत्र में खुशहाली आई, क्षेत्र के लोगों को रोजगार मिला । अधिकतर किसान गन्ना बोने लगे। साल भर में यह शक्कर कारखाना 4 करोड़ रुपए के मुनाफे में आ गया। बावजूद इसके भाजपा सरकार वर्ष 2011 में इसे बंद करने पर आमादा हो गई। यहां की जमीन व मशीन बेचकर पैसे कमाने की जुगत में लग गई। कारखाने को बचाने के लिए किसान.मजदूर , राजनीतिक दलों के नेता व जनता पिछले चार महीनों से आंदोलनरत हैं। आंदोलन को गति पकड़ते देख मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह सरकार ने अपने कदम पीछे खींच लिए। बेचने के क्रम में पहले 8 फरवरी,22 को कारखाने की मशीनों की नीलामी शुरू हुई। राज्य सरकार ने इन मशीनों का मूल्य 2 करोड़, 78 लाख तय किया था, जबकि मुंबई की एक बड़ी कंपनी ने इन्हीं मशीनों पर 13 करोड़ रुपए की बोली लगा दी। लेकिन किसानों के आंदोलन के चलते प्रदेश सरकार को इसे रोकना पड़ा । किसानों की एकजुटता को देखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सहकारी शक्कर कारखाने को बेचने का आदेश पर अंतिम निर्णय लेने पर रोक लगा दी है। किसान नेता महेश दत्त पाराशर कहते हैं कि 50 वर्षों के लम्बे अनुभव के आधार पर कह सकता हूं कि यह शक्कर कारखाना सौ फीसदी सफलतापूर्वक चलेगा । किसान इसे जीत की पहली कड़ी मान रहे हैं। पराशर का कहना है कि 15 करोड़ रुपए की लागत से बने इस कारखाने में भिंड, मुरैना और शिवपुर के 23 हजार किसानों ने जमीन, गहने बेचकर 5 करोड़ रुपए इकट्ठे किए थे। सभी इस कारखाने में शेयर होल्डर हैं। गन्ना इकट्ठा करने के लिए कई जिलों में 65 कलेक्शन सेंटर बनाए गए थे। सबलगढ़, विजयपुर जौरा और कैलारस, ग्वालियर में बड़ी संख्या में किसान इस कारखाने के लिए गन्ना बोने लगे थे। 1500 से अधिक लोगों सीधे कारखाने में रोजगार से जुड़े थे। इसके अलावा गन्ना कलेक्शन सेंटरों और ढुलाई, तुलाई आदि में काफी मजदूरों की आजीविका चल रही थी करीब 50 हजार किसान परिवार सीधे इससे जुड़े हैं। कारखाना लगने से उत्साहित किसान गन्ना बोने लगे पूर्व विधायक महेश दत्त मिश्र बताते हैं कि हमें वह दिन भी यादव है, जब आस.पास के क्षेत्र में गन्ना न मिलने के कारण चुकंदर से 8 किलो गुड़ निकाला गया था, तब किसानों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। इस कामयाबी से उत्साहित किसानों ने अपने खेतों में गन्ना बोने लगे थे। इसी गन्ने को कारखाने में सप्लाई करने लगे। इसके बाद सालभर में यह कारखाना आठ करोड़ कमा कर देने लगा । इससे क्षेत्र का विकास हो रहा था और किसानों की माली हालत सुधर रही थी। अचानक 2008 में भाजपा सरकार को क्या सूझी कि उसने इस कारखाने को घाटे का सौदा बताकर बंद करने का निर्णय ले लिया। शेयर होल्डर किसानों ने इसका विरोध किया, तो साधारण सभा की बैठक बुला ली गई और प्रोसेसिंग में किसानों की बात न रखते हुए अपने मन का निर्णय ले लिया। इसके बाद किसानों ने सभी राजनीतिक दलों और संगठनों के साथ बैठक कर इसे बंद करने का विरोध शुरू कर दिया, वहीं दूसरी तरफ राज्य सरकार ने वर्ष 2011 में हठधर्मिता से इसे बंद करने पर मोहर लगा दी। जबकि 2018 के विधानसभा चुनाव व 2019 के लोकसभा चुनाव में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शक्कर कारखाने को चलाने का किसानों और जनता से चुनावी वादा किया। भाजपा शासन के केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी जौरा की आम सभा में कारखाने को चलाने का चुनावी वादा किया था। चुनाव जीतने के बाद सिंधिया को यहां पब्लिक मीटिंग में आना था, लेकिन किसान आंदोलन को देखते हुए उन्होंने अपना कार्यक्रम निरस्त कर दिया। सिर्फ मशीनों की लगी 13 करोड़ रुपए की बोली दरअसल इस कारखाने का परिसर 300 बीघा में फैला है। 200 बीघे में कारखाना और 100 बीघा कृषि भूमि । मध्यप्रदेश किसान सभा के उपाध्यक्ष अशोक तिवारी ने बताया कि कारखाना राष्ट्रीय राजमार्ग 552 पर स्थित है। यहां की जमीन का मूल्य किसी बड़े शहरों के मुकाबले कम नहीं है। राज्य सरकार 300 बीघा जमीन प्लाटिंग कर किसी बिल्डर को बेचना चाहती है। भाजपा को माफियाओं की चिंता है, जनता की नहीं। कारखाना बंद होने का खामियाजा यहां के किसान भुगत रहे हैं। उनके पैसे चले गए, उन्हें गन्ने का बकाया नहीं मिला। आर्थिक नुकसान के चलते किसानों ने गन्ना बोना बंद कर दिया। मजदूरों की तनख्वाह नहीं मिली। राज्य सरकार ने एक पैसा नहीं दिया। पीएफ जमा न होने से कामगारों को पेंशन नहीं मिला । आजीविका व चिकित्सा के अभाव 60 से अधिक लोग दम तोड़ चुके हैं। किसान नेता गयाराम सिंह धाकड़ ने बताया िक कारखाने को बचाने के लिए किसान.मजदूर व जनता का आंदोलन चलता रहेगा। 50 हजार के करीब किसानों की आर्थिक स्थिति में हुआ था सुधार ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जौरा के अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह सिकरवार बताते हैं कि हमारा आंदोलन सहकारी स्तर पर किसानों को शेयर होल्डर बनाकर निर्वतमान कांग्रेस सरकार ने ग्वालियर चंबल अंचल की समृद्धि के लिए शक्कर कारखाने को स्थापित किया था, इसे बचाने के लिए है और यह तब तक चलेगा, जब तक सरकार अपने निर्णय को वापस नहीं लेती तथा इसे पुनः शुरू नहीं करवाती। शक्कर कारखाना स्थापित होने के बाद ग्वालियर चंबल अंचल के 50 हजार के करीब परिवार गन्ने की खेती करने लगे थे, इससे उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार हुआ था। मुरैना.ग्वालियर का बाजार गुलजार रहता था। कैलारस शक्कर कारखाने की शक्कर की मिठास की गूंज पूरे देश में थी। बहरहाल कैलारस शक्कर कारखाना बचाओ आंदोलन आज भी जारी है। इस आंदोलन में अब कई सामाजिक संगठन, राजनीतिक दल, बुद्धिजीवी, जनता सब जुड़ चुके हैं। सभी इसे दोबारा शुरू कराने और किसानों व कर्मचारियों का बकाया भुगतान तथा अंश धारकों का नामांतरण करने जैसे कई मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। आख़िर किसानों की जायज़ मांगों के आगे झुकी शिवराज सरकार आख़िर किसानों की जायज़ मांगों के आगे झुकी शिवराज सरकार 19 Apr 2022 https://hindi.newsclick.in/After-all-the-Shivraj-government-bowed-before-the-legitimate-demands-of-the-farmers

No comments:

Post a Comment